शनिवार के दिन भूलकर भी ना खरीदें ये वस्तुएं, नहीं तो पड़ सकता है पछताना,
ज्योतिष शास्त्र में शनि अनेक नामों से सम्बोधित है, जैसे मन्दगामी, सूर्य-पुत्र, शनिश्चर इत्यादि। पुष्य,अनुराधा और उत्तराभाद्रपद शनि के नक्षत्र है तथा दो राशियों मकर और कुम्भ के वह स्वामी है। वें सूर्य,चन्द्र व मंगल को शत्रु एवं बुध व शुक्र को अपना मित्र मानते है तथा गुरु के प्रति सम भाव रखते है। शारीरिक रोगों में शनि को वायु विकार, हड्डी व दंत रोगों का कारक माना गया है। शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता हैं। शास्त्रों के अनुसार शनिदेव प्रत्येक व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं। अगर आपकी कुंडली में शनि से संबंधित कोई दोष बन रहा है, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। शनि के कुप्रभाव के कारण आप हर तरह से कंगाल हो सकते हैं। सभी जानते हैं शनि दोष के कारण जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है। जन्मकुंडली में शनि दोष के कारण जीवन नरक समान बन सकता है। शनि दोष की वजह से जीवन के हर क्षेत्र में असफलता मिलती है और सभी प्रयास फेल हो जाते हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि शनिवार के दिन हमें किन वस्तुओं से दूरी बनाये रखनी हैं और शनि के प्रकोप से बचने के आसान उपाय क्या-क्या हैं।...