Posts

Showing posts from March, 2022

जाने क्या होता है सर्वार्थसिद्धि योग? (Sarvarthasiddhi Yoga)

Image
शुभ कार्य करने से पहले हिंदू परिवारों में शुभ मुहूर्त देखना परंपरा का अंग है। कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त और पंचांग शुद्धि देखे नहीं किया जाता है। इन शुभ योगों में अक्सर सर्वार्थसिद्धि योग की चर्चा होती है। आइए जानते हैं ये सर्वार्थसिद्धि योग क्या है और कैसे बनता है। भारतीय वैदिक ज्योतिष में इस योग को बहुत शुभ माना जाता है। इसके अलावा, जैसा की नाम से विदित है इस योग में कोई भी नवीन एवं शुभ कार्य शुरू करने से कार्य की सिद्धि अर्थात् कार्य निश्चित रूप से सफल होता है।     मान्यता है कि मंगलवार को किसी भी प्रकार का वाहन खरीदना एवं शनिवार को लोहे का सामान खरीदना अशुभ माना जाता है परन्तु सर्वार्थसिद्धि योग में यह किया जा सकता है। इस योग को निम्न प्रकार से निकाला जाता है-यह योग वार एवं नक्षत्र के संयोग से बनता है अर्थात् किसी वार को किसी विशेष नक्षत्र के संयोग से जो की निम्न है- रविवार को यदि हस्त, मूल, तीनों उत्तरा (उत्तरा फाल्गुन, उत्तरा आषाढ़, उत्तरा भाद्रपद) पुष्य एवं अश्विनी नक्षत्र का संयोग होता है तो रविवार को सर्वार्थसिद्धि योग माना जाएगा। सोमवार को यदि श्रवण, र...

कुंडली में बन रहे हैं ये योग, इंजीनियरिंग फील्ड में मिलेगी सफलता

Image
  ग्रामीण क्षेत्रों में खेती से लेकर शहरों में बनने वाली मल्टीस्टोरी बिल्डिंग्स तक और छोटे से मोबाईल से लेकर बड़ी-बड़ी गाड़ियों के निर्माण में इंजीनियर्स और इंजीनियरिंग ही आज अपनी प्रधान भूमिका निभा रही है।   अब तो यह युग पूरी तरह से तकनीक पर आधारित हो गया है इसलिए इंजीनियरिंग का उपयोग हर जगह बड़ी मात्रा में हो रहा है। इसके साथ ही इंजीनियर्स की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है, हालांकि योग्य और कुशल इंजीनियरों की कमी आज भी बनी हुई है और इस फील्ड में कॉम्पीटिशन भी बहुत बढ़ गया है। इंजीनियरिंग का क्षेत्र अच्छा और सफलतादायक है या नहीं इसमें ज्योतिष शास्त्र हमारी सहायता और मार्गदर्शन करता है, क्योंकि ज्योतिषीय दृष्टि में हमारी कुंडली में बने ग्रह योग ही हमारी प्रतिभा और करियर के क्षेत्र को सुनिश्चित करते हैं। ज्योतिष शास्त्र में मंगल और शनि से इंजीनियरिंग और तकनीकी क्षेत्र के बारे में जानकारी हासिल होती है। शनि को लौह से जुड़े पदार्थों, मशीनों, औजारों, उपकरणों, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि का प्रतिनिधि ग्रह माना जाता है। वहीं मंगल विद्युत, अग्नि, इलेक्ट्रिक का प्रतिनिधि ग्रह है और मशीनों को गति देने ...