व्यापार वृद्धि के अचूक उपाय
कुबेर धन-समृद्धि देते हैं और कुबेर का संबंध उत्तर दिशा से है। उत्तर दिशा का प्रतिनिधि ग्रह बुध है। अगर व्यापार में उन्नति के लिए सही उपाय आजमाया जाए तो अवश्य ही आपके व्यापार में धन की वर्षा होगी।
ग्रह नक्षत्रों की चाल, दशा गोचर
आदि हमारे जीवन पर काफी असर डालते हैं। ग्रहों की स्थिति का असर हमारे व्यापार, नौकरी,
इत्यादि जीवन पर भी पड़ता है। व्यापार में सफलता के लिए व्यक्ति में क्रिएटिविटी और
नेतृत्व क्षमता होना भी आवश्यक है। क्रिएटिविटी बिजनेसमैन की लाइफ लाइन होती है। काम
करने वाले कर्मचारी बहुत मिल जाते हैं लेकिन उनसे काम करवाने के लिए नेतृत्व क्षमता
का होना बहुत आवश्यक है। ऐसे में अगर आपके बिज़नस में भी कोई बाधा आ रही है तो आप ज्योतिषनक्षत्रा
की मदद से इस समस्या का उपाय जान सकते हैं।
आइये आपको जल्द से जल्द अपने
व्यापार में मनचाही वृद्धि के कुछ अनूठे और बेहद सरल उपायों के बारे में बताते हैं।
वास्तु
की दृष्टि से -
कुबेर धन-समृद्धि देते हैं और
कुबेर का संबंध उत्तर दिशा से है। उत्तर दिशा का प्रतिनिधि ग्रह बुध है। अगर व्यापार
में उन्नति के लिए सही उपाय आजमाया जाए तो अवश्य ही आपके व्यापार में धन की वर्षा होगी।
आपके घर की उत्तर दिशा अगर दोषपूर्ण
है, तो वहां रहने वाले मनुष्य की बुद्घि भ्रमित हो जाती है, जिससे वह समय पर निर्णय
लेने में अपने आपको असहज महसूस करता है। इतना ही नहीं उसकी आर्थिक उन्नति में भी बाधाएं
आने लगती हैं।
व्यापार करने वाले जातक को अपने
व्यावसायिक प्रतिष्ठान के उत्तर दिशा को दोष मुक्त रखना चाहिए, ताकि उसकी अधिक से अधिक
उन्नति हो सकें। बुध का प्रिय रंग हरा है और हरे रंग का पक्षी (तोता) है। इसीलिए उत्तर
दिशा में हरे रंग के तोते का तस्वीर लगाने से वहां का दोष समाप्त होकर मनुष्य को शुभदायी
फल प्राप्त होने लगते हैं। धीरे-धीरे मनुष्य की व्यापारिक उन्नति होकर वह जीवन में
सुख और समृद्धि का अनुभव करता है।
कुछ
अन्य विशेष उपाय -
व्यापार या कारोबार में वृद्धि
के लिए लक्ष्मी नारायण के मंदिर में हर शुक्रवार गुड़ और चने बाँटें। शुक्रवार के दिन
मंदिर में लक्ष्मी मां की प्रतिमा के सामने खुशबूदार अगरबत्ती और दीपक जलाएं और अपने
व्यापार के फलने-फूलने की प्रार्थना करें। ये आसान उपाय आपको हर तरह से समृद्धि दिलाएगा।
अपने व्यापार वाली जगह के पूजा
घर में स्फटिक श्री यंत्र और एकाक्षी नारियल स्थापित करें। प्रतिदिन सुबह अपना काम
शुरू करने से पहले गुलाब की सुगंधित अगरबत्ती से पूजा करने से व्यापार में निश्चित
सफलता प्राप्त होती है।
इसके अलावा, अगर आपके व्यापार
स्थल पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो, तो वहां श्वेतार्क गणपति तथा एकाक्षी श्री
फल की स्थापना करें। इसके बाद नियमित रूप से यहाँ धूप, दीप आदि से पूजा करें और मुमकिन
हो तो सप्ताह में एक बार मिठाई का भोग लगायें। पूजा के बाद यह भोग ज्यादा से ज्यादा
और ज़रुरतमंदों में बाँट दें।
व्यापार को बढ़ाने के लिए शनिवार
के दिन पीपल के पेड़ से एक पत्ता तोड़ लाएं। उस पत्ते को धूप-बत्ती दिखाकर अपनी दुकान
की उस गद्दी जिस पर आप बैठते हैं, उसके नीचे रख लें। ऐसा आपको बिना किसी को बताये लगातार
सात शनिवार तक करना है। जब सात पत्ते इकट्ठे हो जाएं तो उन्हें एक साथ किसी तालाब या
नदी में प्रवाहित कर दें। इस उपाय से आपका व्यवसाय अच्छे से चलने लगेगा।
Comments
Post a Comment