सूर्य से संबंधित व्यापार - Sun Related Business

सूर्य आत्मा के कारक ग्रह है यानी कुण्डली में सूर्य अच्छी स्थति में है तो इन्सान कोन्फीडेंट होता है वहीं सूर्य कमजोर होने पर इन्सान डरपोक, डिसीजन लेने में देरी करता है तथा हमेशा चीजें हाथ से निकल जाने पर पछताता है। अगर सूर्य की तरह चमकना चाहते हो तो उसकी तरह तपना शुरू कर दो। चमक जाओगे। 

सूर्य अच्छा हो तो पिता की सलाह बहोत काम आती है, वहीं पिता के साथ व्यापार करने पर आशीर्वाद के साथ तरक्की के रास्ते खुल जाते है। लेकिन अगर सूर्य की पॉजीशन अच्छी नहीं है तो उस व्यक्ति के अपने पिता से संबंध कमजोर रहते हैं, पिता से मतभेद रहते हैं। पिता को खुद व्यापार में बहौत घाटा होगा तथा पिता पुत्र के रास्ते अलग अलग हो जाते है।

किसी भी वस्तु से संबंधित सरकारी ठेके लेना, लाइजनिंग का काम करना, खाने पीने की वस्तुओं का इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट करना। गोल्ड ज्यूलरी का व्यवसाय करना जिसमें ट्रेडिंग और मेन्युफेक्चरिंग शामिल है। बिजली और मुख्य रूप से सोलर उर्जा का व्यवसाय। पौधों का व्यावसाय और स्पेशलि बोन्साई, आइ होस्पीटल या आंखों से संबंधित कोई भी कार्य। मेडिसिन और अनाज का व्यापार।

ये भी पढ़े: लग्न भाव विचार - lagana bhava

सरकारी नौकरी, सरकारी सेवा, उच्च स्तरीय प्रशासनिक सेवा, मजिस्ट्रेट, राजनीति, स्वर्ण का व्यापार, फाईनान्सर, प्रबन्धक, राजदूत, चिकित्सक (फिजिशियन), दवाइयों से संबंधी मैनेजमेंट, उपदेशक, मंत्र कार्य, फल विक्रेता, हथियारों का निर्माण, ऊन का व्यापार, पर्वतारोहण प्रशिक्षण, औषधि विक्रय, जंगल की ठेकेदारी, लकड़ी या फ़र्नीचर बेचने का काम, बिजली वाले सामान का व्यापार, तांबा, स्वर्ण, माणिक, सींग या हड्डी के बने समान, खेती बाड़ी, धन विनियोग, बीमा एजेंट, गेहूं से संबंधी, विदेश सेवा, औषधि, चिकित्सा, सभी प्रकार के अनाज, लाल रंग के पदार्थ, शहद, लकड़ी व प्लाई वुड का कार्य, प्रबल राजयोग होने पर राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, राज्य मंत्री, संसद सदस्य, इन्जीनियर, न्याय सम्बन्धी कार्य, राजदूत, और व्यवस्थापक आदि के कार्य, चतुर्थ से संबंध बनाकर इमारत बनाने मे काम आने वाला लकड़ी, सर्राफा, वानिकी, पदार्थ विज्ञान, अन्तरिक्ष विज्ञान, फोटोग्राफी, नाटक, फिल्मों का निर्देशन इत्यादि।

शनि के साथ मिलकर हार्डवेयर का काम, शुक्र के साथ मिलकर पेन्ट और रंगरोगन का काम, बुध के साथ मिलकर रुपया पैसा भेजने और मंगाने का काम, आदि हैं। सचिव, उच्च अधिकारी, मजिस्ट्रेट, साथ ही नौकरी के क्षेत्र में आते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कुंडली में अपने लग्न के अनुसार जानिए कैसे बनता है विदेश यात्रा का योग

जानिए क्या है आपका लकी नंबर और शुभ रंग ?

कुंडली में बन रहे हैं ये योग, इंजीनियरिंग फील्ड में मिलेगी सफलता